DRDO में होगी बंपर भर्तियां, 10वीं पास के लिए 1817 पद खाली

DRDO में होगी बंपर भर्तियां, 10वीं पास के लिए 1817 पद खाली

नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए बंपर भर्तियां निकलीं हैं। ये भर्तियां 10वीं पास के लिए 1817 पदों पर होने जा रही हैं। देश के युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है। इन पदों पर 10वीं और आईटीआई वाले विद्यार्थी कर सकते हैं। इन पदों पर नौकरी पाने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 23 दिसंबर, 2019 से शुरू हो चुके हैं, जिनकी अंतिम तिथि 23 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकेंगे।

जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 100 रुपये की फीस भरनी होगी। वहीं महिला और SC/ST/PWD/ESM उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।

मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर चयन के लिए टायर 1 और टायर 2 परीक्षा आयोजित की जाएगी। टायर 1 में स्क्रीनिंग तो टायर 2 में अंतिम चयन किया जाएगा। परीक्षा हिंदी और इंग्लिश भाषा में आयोजित की जाएगी. दोनों ही परीक्षाएं कम्प्यूटर आधारित होंगी।

 

पदों का विवरण :
पदों का नाम : पदों की संख्या :
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 1,817

आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 23 दिसंबर, 2019
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : 23 जनवरी, 2020 (शाम 05:00 बजे तक)

शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण व आईटीआई पास होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन प्रक्रिया :
इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना जरूर पढ़ें। सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। किसी तरह की गलती रह जाने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट टियर -1 (स्क्रीनिंग) और टीयर- II (अंतिम चयन) के आधार पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *