Doorstep Delivery of Ration in Delhi : 12 अप्रैल से होगी “मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” की पहल

Doorstep Delivery of Ration in Delhi : 12 अप्रैल से होगी “मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” की पहल

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी में रहने वालों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से बड़ी ही अच्छी खबर आ रही है. दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घोषणा कर लोगों को सूचना दी कि 12 अप्रैल से राशन डोर-स्टेप-डिलीवरी से लोगो तक पहुँचाये जाएंगे। यानि कि, दिल्ली सरकार अब लोगों को उनके घर घर राशन पहुंचाने की योजना ले कर आई है जो कि आगामी सोमवार से शुरू कर दी जाएगी।

ख़बरों के अनुसार, दिल्ली सरकार “मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” की पहल सीमापुरी सर्कल के करीब 100 घरों में राशन पहुंचा कर करेगी। इससे पहले, इस योजना का उद्घाटन सरकार 25 मार्च से करने वाली थी लेकिन, कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते तारीख में बदलाव कर दिया गया. दिल्ली मुख्यमंत्री, केजरीवाल ने दावा किया है कि, राशन को डोर-स्टेप-डिलीवरी करने से, अधिक मात्रा में काले बाजार और अंधाधुंध राशन माफियों को काफी हद तक ख़त्म किया जा सकता है।

“मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” से किस प्रकार के राशन मिलेंगे?

अनुमान लगाया जा रहा है कि, दिल्ली मुख्यमंत्री की इस नव योजना के तहत, गेहूं की बजाए सीधे पिसे हुए आंटे दिए जायेंगे। इसके साथ, घर में इस्तेमाल किये जाने वाले अन्य राशन जैसे कि चावल, चीनी, दाल, खाद्य इत्यादि भी उपलब्ध कराए जायेंगे। राशनों को लोगों के घर पहुंचाने से पहले ही, उनमे से पत्थर, टुकड़े, तिनके जैसी गंदगियों की सफाई कराई जाएगी, उसके बाद ही डिस्ट्रीब्यूट करने की प्रक्रिया जारी होगी।

आधिकारिकों के बयान के मुताबिक, इस योजना के माध्यम से राजधानी के तकरीबन 17 लाख लोगों के घरों तक राशन पहुंचाए जाने हैं. “मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” की शुरुआत बुज़ुर्गों और महिलाओं से की जाएगी, ख़ासकर जो राशन की दुकान तक जाने में असमर्थ महसूस करते हैं। जिसके लिए, उनके आधार कार्ड के सर्वेक्षण और राशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है.

खर्चा भी सरकार ही उठाएगी

हाल ही में, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बजट नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके अनुसार अनाज और उसके खाद्य से सम्बंधित सभी तरह के खर्चे सरकार स्वम उठाएगी। राशन-अनाज की सफाई और पिसाई के लिए भी सरकार अपनी जेब से खर्च करेगी। डोर-स्टेप-डिलीवरी किये जाने वाले राशनों को बाकायदा
विनिर्माण तिथि व एक्सपायरी तिथि के साथ पैक कर के भेजा जायेगा

वहीँ कुछ दुकानदारों की शिकायत थी कि, जब सरकार सभी को “मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना” के माध्यम से कम पैसों में उपलब्ध करवाएगी तो हम से माल कौन खरीदेगा। इसपर, दिल्ली सरकार ने राशन दुकानदारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, किसी पर भी ज़ोर दबाव नहीं है डोर स्टेप डिलीवरी से राशन लेने का. अगर कोई दुकानदारों से ख़रीद-फरोस्त करना चाहे तो वह ऐसा करने के लिए पूर्णरूप स्वतंत्र हैं.