Donald Trump India Visit LIVE: डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच गए हैं कुछ देर में डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शामिल होंगे

Donald Trump India Visit LIVE: डोनाल्ड ट्रंप भारत पहुंच गए हैं कुछ देर में डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में शामिल होंगे

Donald Trump India Visit LIVE: आज से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा।अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपपीएम मोदी ने गले लगाकर किया डोनाल्ड ट्रंप का स्वागतमोटेरा स्टेडियम में होगा नमस्ते ट्रंप का कार्यक्रम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे के लिए सोमवार सुबह गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एयरपोर्ट पर डोनाल्ड ट्रंप का गले लगाकर स्वागत किया। इस दौरान फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं। डोनाल्ड ट्रंप ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम का दौरा किया और यहां पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के बड़े अपडेट: (Donald Trump India Visit LIVE updates)

01।42 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं। यहां मौजूद एक लाख से अधिक की भीड़ ने उनका स्वागत किया। लाखों की भीड़ देख अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप गदगद दिखे।

01।39 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप मोटेरा स्टेडियम पहुंच गई हैं। यहां पर लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं।

01।05 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होना है, जहां पर दोनों नेता एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करेंगे।

12।46 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती आश्रम से रवाना हो गए हैं। तीनों नेता एक ही काफिले में रवाना हुए। अब यहां से ये काफिला मोटेरा स्टेडियम में जाएगा, जहां पर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होना है।

12।35 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप ने साबरमती आश्रम में चरखा भी चलाया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन्हें इस बारे में समझाया और सूत भी काटा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां विजिटर बुक पर अपना संदेश लिखा।

12।31 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंच गए हैं। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला पहनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दोनों नेता जब यहां पहुंचे तो सूत का सरोपा पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

12।16 PM: दोनों नेता अभी अहमदाबाद के रास्ते में हैं, कुछ ही देर में काफिला साबरमती आश्रम पहुंचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में साबरमती आश्रम को सजाया गया है।

Donald Trump India Visit LIVE
Donald Trump India Visit LIVE

12।05 PM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला एयरपोर्ट से रवाना हो गया। यहां एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता रोड शो करेंगे, रास्ते में इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का नज़ारा दिखेगा।

12।00 PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर गले लगाकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया। इस दौरान मेलानिया ट्रंप भी उनके साथ रहीं।

11।52 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गई हैं। इवांका का ये दूसरा भारत दौरा है।

11।45 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतर गए हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद भी मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया।

11।38 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान अहमदाबाद पहुंच गया है। अब से कुछ देर में डोनाल्ड ट्रंप बाहर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद हैं।

11।24 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो हिंदी में ट्वीट किया, उसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। पीएम ने लिखा है, ‘अतिथि देवो भव:’ यानी मेहमान देवता समान है।

11।14 AM: बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली, सचिव जय शाह भी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं। बता दें कि मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां पर आज ये कार्यक्रम हो रहा है।

11।11 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद में स्वागत पूरे गुजराती अंदाज में होगा। यहां साबरमती आश्रम में अमेरिकी राष्ट्र प्रमुख के लिए हाई टी☕️की व्यवस्था की गई है। इस दौरान उन्हें ब्रोकली-कोर्न बटन समोसा, काजू कतली, एप्पल पाई, खामन, कैनन जूस, टेंडर कोकोनट वाटर शामिल हैं।

10।27 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। अब से कुछ देर में डोनाल्ड ट्रंप भी यहां पहुंचेंगे। जब डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद के एयरपोर्ट पहुंचेंगे तो पीएम मोदी उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।

10।20 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति अपने पूरे परिवार से पहले हिंदुस्तान आ रहे हैं। भारत आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हिन्दी में ट्वीट किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा, ‘हम भारत आने के लिए तत्पर हैं। हम रास्ते में हैं, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे!’

09।33 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब से कुछ देर में अहमदाबाद पहुचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से रवाना हो गए हैं और अहमदाबाद पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे।

08।47 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा, भारत आपकी यात्रा का इंतजार कर रहा है। ये दौरा दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करेगा।
ट्रंप के दौरे के लिए उत्साह, वाराणसी में हुआ यज्ञ

08।15 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के लिए देशभर में उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इस दौरे के लिए उत्साह है, यहां पर पाणिनि कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के लिए हवन किया। यज्ञ करने वालीं वेद पाठी छात्राओं का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप के आगमन से भारत की तकनीक अधिक उन्नतशील होगी।

08।10 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अहमदाबाद पहुंचने से पहले उनकी सुरक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार सुबह अमेरिकी सुरक्षा सर्विस की टीम अहमदाबाद पहुंची। यहां उनके साथ स्नाइफर डॉग भी आए जिन्होंने सुरक्षा का जायजा लिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यक्रम

अपने 36 घंटे के दौरे के लिए डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी, बेटी, दामाद और एक बड़ी टीम के साथ भारत पहुंच रहे हैं। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप भारत में तीन शहरों का दौरा करेंगे। उनका दौरा अहमदाबाद से शुरू होगा और फिर शाम को वो आगरा पहुंचेंगे, जहां पर वो ताजमहल का दीदार करेंगे।

सुबह 11।40 बजे: डोनाल्ड ट्रंप का विमान अहमदाबाद पहुंचेगा।

दोपहर 12।00 बजे: एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डोनाल्ड ट्रंप का रोड शो शुरू होगा।

12।20 pm: दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचेंगे, जहां पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।

01।10 pm: दोनों नेता मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पर नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होगा।

03।30 pm: डोनाल्ड ट्रंप आगरा के लिए रवाना होंगे।

4।45 pm: अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान आगरा पहुंचेगा।

5।15 pm: अमेरिकी राष्ट्रपति, फर्स्ट लेडी ताज महल देखने पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *