इस साल का सबसे बड़ा और पहला ग्रह रविवार 21 जून 2020 को है. यह सबसे खास इसलिए है क्यूंकि यह दिन सबसे बड़ा होगा और रात बहुत छोटी होगी. इसे भारत के अलावा कई अन्य देश में भी देखा गया है. चूंकि यह वलयाकार सूर्य ग्रहण इस इस वजह से सूर्य के आसपास एक चमकती रिंग जैसा स्ट्रक्चर दिखाई दे रहा है. इसे ‘रिंग ऑफ फायर’ भी कहा जा रहा है. पूरी दुनिया इन अद्भुत खगोलीय घटना की गवाह बनने को आतुर है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि जब आप सूर्य ग्रहण को देखें तो नंगी आंखों से बिल्कुल भी ना देखें साथ ही सूर्य ग्रहण को धूप के चश्मे, एक्स-रे शीट या पानी में भी देखने से परहेज करें.
ऐसे देख सकते है सूर्य ग्रहण.
– एक कार्ड शीट में पिनहोल करें.
– नीचे सफेद कागज रखें.
– पिनहाेल के जरिए कागज पर सूर्य की छवि देख सकते हैं.
– सीधे देखने के लिए विशेष चश्मे या वेल्डर ग्लास #13 या #14 इस्तेमाल कर सकते हैं.
– मेकअप किट मिरर को काले कागज से ढंक दें.
– बीच में छेद करें, इस पर पड़ने वाली किरणों से दीवार पर प्रतिबिंब देख सकते हैं.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/21-june-learn-important-events-of-21-june/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/supreme-court-sc-says-the-cost-of-covid-19-test-across-the-country-should-be-one/