कोरोना के संकट में जरूरतमंदों को किया राशन वितरण

कोरोना के संकट में जरूरतमंदों को किया राशन वितरण

Distribution of ration to the needy in corona crisis

कर्मपाल सिंह, सत्यकेतन समाचार। देश में कोरोना वायरस की लगातार बढ़ती परेशानियों के चलते कई लोगों को खाने पीने के लिए हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए छगन प्रजापति सादड़ी के समाजसेवी ने युवाओं के प्रयास से कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते करीब जरूरतमंदों को भोजन व राशन सामग्री पहुंचाने के लिए रमेश प्रजापति, जगदीश प्रजापति, रेडी पेमाराम घाची की प्रेरणा से राहत सामग्री, खिमाजी सुपुत्र दिलीप, प्रताप लोहार, मानवीय भारत सैनिटरी बार्ली सादरी द्वारा कच्चे खाद सामग्री लगभग 65 किट कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के जरूरतमंदों लोगों को वितरण किए सहयोग से निशुल्क उपलब्ध कराए.

इस मौके पर अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने कहा कि हमें सभी भेदभाव मिटाकर कोरोना को भगाने के सभी लोगों व युवाओं को आगे आने की जरूरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *