नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। आज पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. हर कोई अपने अपने स्तर पर इस गंभीर रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए जद्दोज़हद कर रहा है. ऐसी भयावह परिस्थिति में कई लोग दूसरों को मदद का हाथ बढ़ाकर, नेकी की मिसाल पेश कर रहे हैं. उन्हीं मानवता को जीवित रख रहे लोगों की गिनती में एक पास्कल सल्धाना भी अब शामिल हो गए हैं.
दरसअल, पास्कल सल्धाना जो कि पेशे से एक मंडप डेकोरेटर हैं, वह अपनी पत्नी के गहने बेचकर लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहें हैं. एएनआई से बातचीत के दौरान, पास्कल ने बताया कि वह हर रोज़ देख रहें हैं कि कैसे लोग ऑक्सीजन की कमी से मचल रहें हैं. कई जगहों पर तो लंबी लंबी लाइन्स में खड़े खड़े ही मरीज़ दम तोड़ दे रहे हैं. इसलिए उनकी पत्नी के अनुरोध पर ही वह ऐसा कर पा रहे हैं. लोगों को फ्री ऑक्सीजन प्रोवाइड कराने के लिए, पास्कल सल्धाना ने अपनी पत्नी के सारे गहने बेच दिए. जिससे उन्हें 80 हज़ार रूपए मिले, इन पैसों से वह अलग अलग जगहों पर तड़प रहे मरीज़ों को सांस की सुविधा के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन सप्लाई करा रहे हैं.
एएनआई के मुताबिक, पास्कल की पत्नी की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं. और वह पिछले 5 वर्षों से डायलिसिस पर हैं. पास्कल ने बयान में बताया कि, अब क्यूंकि उनकी पत्नी डायलिसिस और ऑक्सीजन सिलेंडर के सपोर्ट पर हैं तो उनके पास एक स्पेयर ऑक्सीजन सिलेंडर रहता है. लेकिन वह स्पेयर सिलेंडर भी और लोगों के काम आ जाया करता है. जैसे अभी हाल ही में, नज़दीकी स्कूल की प्रिन्सिपल के पति को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ गयी थी, तो पत्नी के कहने पर उन्होंने स्पेयर सिलेंडर प्रिन्सिपल को दे दिया.
बता दें, पास्कल सल्धाना बीते 18 अप्रैल से लोगों की मदद करने में जीजान से लगें हैं. और गहने बेचकर लोगों की सहायता करने के बाद से तो पास्कल सोशल मीडिया से खूब दुआएं पा रहे हैं. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग पास्कल की इस पहल को लेकर जमकर तारीफें कर रहे हैं.