Diesel/Petrol सत्यकेतन समाचार: पहली बार इतिहास में पेट्रोल से ज्यादा हुए डीजल के दाम। इससे आम लोगो की जेब पर बोझ बढ़ सकता हैं। क्योंकि डीजल की कीमत बढऩे से सड़क मार्ग से माल ढुलाई का किराया 12 प्रतिशत तक बढ़ गया है।
लगातार18वें दिन तेल की कंपनियों ने डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की जबकि 17वें दिन बाद भी पेट्रोल के दाम स्थिर रहे। इसकी वज़ह से दिल्ली में पेट्रोल से अधिक डीजल के दाम हो गए है।
पहली बार देश के इतिहास में यह हुआ है कि किसी भी राज्य में पेट्रोल से महँगा डीजल बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही जो 28 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, डीजल का मूल्य 48 पैसे बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया हैं।