नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के धीरपुर गांव की श्मशान घाट में क्षेत्रवासियों ने रविवार को किए पौधा रोपण और साफ-सफाई. हर रविवार को क्षेत्रवासी और आसपड़ोस के लोग सुबह 8 बजे से 11 बजे तक श्मशान घाट की देखरेख के लिए साफ सफाई और पौधा रोपण करते हैं. इसी पहल को ध्यान में रखते हुए इस रविवार को भी क्षेत्रवासियों ने नि:स्वार्थ भाव से धीरपुर श्मशान घाट में सेवा के लिए बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
यह भी पढ़ें:- धीरपुर गांव श्मशान घाट में 2 अक्टूबर को होगी महासभा
धीरपुर गांव की श्मशान घाट आसपास के इलाकों में सबसे सुंदर श्मशान घाट है. श्मशान घाट में धीरपुर गांव, निरंकारी कॉलोनी, इंद्रा विकास, मुखर्जी नगर, ढ़क्का गांव, मलिकपुर गांव, परमानंद, झड़ोदा गांव से लोग हर रविवार को सेवा के लिए आते हैं.
इस मौके पर ढ़क्का गांव से ब्रहम सिंह, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, परमानंद कॉलोनी से भारत भूषण आहूजा, मलिकपुर से जय सिंह, रतन सिंह प्रधान, धीरपुर गांव से शेर सिंह मलिक, गणेश सिंगल, राजेश राणा, सूरत सिंह सिसोदिया, रोहित सिसोदिया, बलदेव सिसोदिया, गौरव सिसोदिया, हिमांशु सिसोदिया, अनिल सिसोदिया, नवीन प्रजापति, दिवान सिंह प्रजापति, ललित सिसोदिया, विरेंद्र सिसोदिया, लक्ष्मण सिंह, अनिल, राज सिंह सिसोदिया, रण सिंह सिसोदिया और सरदार सुखदेव सिंह, मनमोहन सिंह एवं अन्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे.