धीरपुर गांव श्मशान घाट में 2 अक्टूबर को होगी महासभा

धीरपुर गांव श्मशान घाट में 2 अक्टूबर को होगी महासभा

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली धीरपुर गांव की श्मशान घाट में 2 अक्टूबर यानि की महात्मा गांधी जयंती के मौके पर महासभा का आयोजन किया जा रहा है. अगर आप भी धीरपुर गांव, निरंकारी कॉलोनी, मलिकपुर, ढ़क्का गांव, इंद्रा विकास, मुखर्जी नगर, झड़ोदा गांव, परमानंद कॉलोनी के निवासी है तो आप सभा में जरूर उपस्थित हों.

यह भी पढ़ें:- धीरपुर गांव श्मशान घाट हो सबसे सुंदर, गांववासियों ने की हर रविवार सेवा की पहल

महासभा में धीरपुर श्मशान घाट के विकास और अन्य मुद्दों पर चर्चा एवं आपस में विचार विमर्श किया जाएगा. अगर आपके पास भी श्मशान घाट के विकास के लिए सुझाव हो महासभा में जरूर साझा करें. महासभा का समय सुबह 10 बजे, स्थान धीरपुर श्मशान घाट.