नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के चारों ओर नुक्कड सभा, चुनावी सभा, पदयात्रा देखने को मिल रही है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार कर रहें हैं।
इसी बीच आप आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन शर्मा ने शनिवार को शाम को निरंकारी कॉलोनी में नुक्कड सभा का आयोजन किया।
लेकिन इस नुक्कड सभा में एक आश्चार्यचकित करने वाली बात यह देखने को मिली की निरंकारी कॉलोनी में नुक्कड सभा रखी गई। जिसमें निरंकारी और धीरपुर के चुनिंदा लोग ही नज़र आए। जितने भी लोगा सभा में उपस्थित दिखे उसमें सभी लोग बाहर के नज़र आए।
वहीं विधायक पवन शर्मा द्वारा रखी गई नुक्कड सभा में खुद पवन शर्मा नहीं पहुंचे।
सवाल
क्यों करवाया जनता को इंतजार?
नहीं आना था तो क्यों रखी सभा?
क्या यह जनता के साथ मजाक था?