नवीन प्रजापति, Dhirpur Dussehra 2024: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली में कई जगहों पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन हुआ, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े। इसी कड़ी में नॉर्थ वेस्ट जिले के धीरपुर गांव और निरंकारी कालोनी भी बड़ी ही धूमधाम से दशहरा महोत्सव मनाया गया।
आतिशबाजी के साथ हुआ पुतला दहन
धीरपुर गांव और निरंकारी कालोनी में कई स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जाता है, जिसमें धीरपुर बस स्टैंड स्थित श्री गणेश रामलीला कमेटी और निरंकारी कालोनी में निरंकारी नवयुवक रामलीला कमेटी प्रमुख है। दशहरे के मौके पर धीरपुर और निरंकारी में एक अलग ही माहौल देखने को मिलता है। इस बार भी श्री गणेश रामलीला और निरंकारी नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा सुंदर झांकी और आतिशबाजी के साथ दशहरा का पर्व मनाया गया।
एक कलाकार कई किरदार
इस दौरान रावण और मेघनाथ के पुलतों का भी दहन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और दशहरे पर्व का आनंद लिया। श्री गणेश रामलीला के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी इस रामलीला के मंचन में बहुत से कलाकार कई-कई किरदार निभाते हैं। इसके अलावा कुछ कलाकार भाई-भाई भी हैं, जिसमें सबसे छोटा भाई भरत, फिर दूसरा लक्ष्मण और सबसे बड़ा भाई रावण का किरदार निभाता है। इसी तरह एक कलाकार, जिसका नाम जीतू है वह श्री गणेश रामलीला में 1-2 ही नहीं, बल्कि कई किरदार निभाते हैं। इसमें सबसे खास बात यह कि जीतू राक्षस दल, राम दल के अलावा महिला किरदार भी निभाते हैं।
नवयुवक रामलीला में भी निभाते है कई किरदार
इसी तरह निरंकारी कालोनी में होने वाली निरंकारी नवयुवक रामलीला में भी एक कलाकार कई किरदार निभाता है। नवयुवक रामलीला के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके यहां विनीत चंडोक कई किरदार निभाते हैं। विनीत भी राम दल के साथ राक्षस दल के भी कई किरदार निभाते हैं।