
नई दिल्ली, एजेंसी। तिमारपुर इलाके में शाम को घूमने निकले न्याय अधिकारिता मंत्रालय में कार्यरत एक कर्मचारी से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. घटना के वक्त वे किसी से फोन पर बात कर रहे थे. उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद उनके बयान पर केस दर्ज कर लिया गया.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस: एनकाउंटर के दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई इंस्पेक्टर की जान
पुलिस ने बताया कि मुखर्जी नगर की मुंशी राम कॉलोनी में राजकुमार परिवार के साथ रहते हैं. वे न्याय अधिकारिता मंत्रालय में कार्यरत हैं. सोमवार शाम (22 June) वह रोज की तरह घर से घूमने के लिए गए थे. शाम करीब पौने सात बजे वे धीरपुर आईटीआई के पास से पैदल जाते हुए किसी से मोबाइल पर बात कर रहे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने उनका मोबाइल छीन लिया. फिलहाल पुलिस अपनी जांच कर रही है. अगर किसी भी तरह की कोई जानकारी हासिल होती है उसे खब़र में जोड़ दिया जाएगा.