नई दिल्ली, सचिन सिंह। धीरपुर गाँव में पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। धीरपुर गाँव के लोगों ने कई बार दिल्ली जल बोर्ड, निगम पार्षद और कई अधिकारियों को इस समस्या की शिकायत की परंतु कोई हल नहीं निकला। और अब हालात ऐसे है धीरपुर गाँव के लोगों को पानी न आने को लेकर काफी दिक्कत हो रही है।
धीरपुर गाँव के लोगों को पानी की बोतलें खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है, घर से काफी दूर से बाल्टी भर कर पानी का प्रबंध करना पड़ रहा है। इस वक्त धीरपुर गाँव के लोगों को पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। धीरपुर गाँव में जब भी पानी आता है तो गंदा अस्वच्छ पानी आता है वो भी कुछ देर के लिए ही आता है।
धीरपुर गाँव में रहने वाले सुरेश कुमार भी कई बार इस समस्या की शिकायत कर चुके है और इस समस्या का हल निकालने के लिए काफी महनत कर रहे है।