धीरपुर: चुनावी सभा नहीं पहुंचे भाजपा प्रत्याशी, जनता करती रही इंतजार

धीरपुर: चुनावी सभा नहीं पहुंचे भाजपा प्रत्याशी, जनता करती रही इंतजार

Dhirpur: BJP candidates did not reach the election meeting

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। चुनाव का मौसम धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है। सभी पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। लेकिन इस सब के बीच एक वाक्या ऐसा भी देखने को मिला कि प्रत्याशी क्षेत्र में चुनावी सभा रखता है लेकिन पहुंचता नहीं।

आपको बता दें कि आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार भाटिया ने धीरपुर गांव में गुरूवार को  शाम 6 बजे एक नुकद सभा का आयोजन रखा। धीरपुर क्षेत्र के लोग शाम को एकजुट भी होने लगे। गांववासी अपने प्रत्याशी का इंतजार करते रहे। क्षेत्रिय निगम पार्षद आ गए, क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष आ गए, गांव के बुजुर्ग आ गए, लेकिन नहीं आए तो नेता जी।

Dhirpur: BJP candidates did not reach the election meeting

धीरपुर गांव के लोगों को गुरूवार दिन में एक संदेश मिलता है। जिसमें लिखा है कि धीरपुर में प्रधान मार्केट चौक(मेन रोड धीरपुर, निकट सिसोदिया टेंट) समय शाम 6 बजे राजकुमार भाटिया जी की नुकद सभा है आप सब से निवेदन है ज़रूर पहुँचे और सबको सूचित करे । महाराष्ट्र से पूर्व मंत्री भी आज वहाँ वक्ता रहेंगे । संदेश में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री के आने की बात कही गई।

बताया जा रहा है कि मंत्री महोदय भी सभा में पहुंचे, लेकिन नहीं पहुंचे तो भाजपा प्रत्याशी राजकुमार भाटिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *