DHBVN: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) द्वारा उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजने के मामले थम नहीं रहे हैं. इस माह भी विभाग ने काफी संख्या में उपभोक्ताओं को गलत बिल भेजे हैं. इनमें से एक गलत बिल ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एडोर सोसाइटी का भी है. यह बिल करीब नौ करोड़ 92 लाख 59 हजार 871 रुपये का है. अंतिम तिथि के बाद सोसाइटी प्रबंधकों 10 करोड़ 7 लाख रुपये से ज्यादा बिल भरना होगा. अब से पहले सोसाइटी का आमतौर पर करीब चार लाख रुपये बिल आता रहा है.
यह भी पढ़ें:- Satyendra Jain Corona Positive: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव
ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर-86 में एडोर रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड की सोसाइटी है. इस सोसाइटी में करीब 800 फ्लैट हैं. इनमें से 550 फ्लैट में परिवार रह रहे हैं और बाकी फ्लैट खाली पड़े हैं. 10 जून को सोसाइटी प्रबंधन को ईमेल के जरिए बिजली बिल प्राप्त हुआ. बिल में 9 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि देखकर प्रबंधकों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सोसाइटी की ओर से जितेश गुप्ता ने बताया कि इस मामले की शिकायत ईमेल के जरिए बिजली निगम से कर दी गई है. शिकायत करने के बावजूद अभी तक बिल ठीक नहीं हुआ है. ग्रेटर फरीदाबाद मंडल के कार्यकारी अभियंता कुलदीप मोर ने बताया कि जल्द ही बिल ठीक कर दिया जाएगा, कई बार गलत बिल बन जाते हैं.