सत्यकेतन समाचार: शिखर धवन सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के पहले मैच में शून्य पर आउट हो गये जिससे दिल्ली को जम्मू कश्मीर के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी प्रतियोगिता में पहली हार भी है।
दिल्ली ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद नीतीश राणा ने तेजी से 30 गेंद में छह छक्कों से 55 रन बनाकर दिल्ली को सात विकेट पर 165 रन बनाने में मदद की।
जम्मू कश्मीर ने 15.5 ओवर में दो विकेट पर 166 रन बनाकर जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज शुभम खजूरिया (22 गेंद में 49 रन) और जतिन वाधवा (33 गेंद में नाबाद 48 रन) ने तेज शुरूआत करायी जिसके बाद मंजूर डार 24 गेंद में 58 रन की आक्रामक पारी खेली।
दिल्ली की यह पहली हार है तो जम्मू कश्मीर की पहली जीत।
आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 सत्र से पहले डार को लिया था लेकिन उसे एक मैच नहीं मिला था। फ्रेंचाइजी ने अंत में उन्हें रिलीज कर दिया। गुरूवार को इस ताबड़तोड़ पारी से उन्होंने अगले महीने होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले ध्यान खींचा है।
खराब फार्म में चल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज धवन के लिये यह टूर्नामेंट की आदर्श शुरूआत नहीं थी। वह केवल नौ गेंद तक क्रीज पर टिके रहे। ग्रुप ई के एक अन्य मैच में गुजरात ने सिक्किम को नौ विकेट से शिकस्त दी।