देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की जगह ‘महाराष्ट्र के सेवक’ बन गए

देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री की जगह ‘महाराष्ट्र के सेवक’ बन गए

मुंबई, सत्यकेतन समाचार: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को ट्विटर पर अपना परिचय बदलकर उसे ‘महाराष्ट्र का सेवक’ कर दिया. मुख्यमंत्री के रूप में फडणवीस ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते थे. बीजेपी और शिवसेना के बीच सत्ता की साझेदारी को लेकर सहमति नहीं बन पाने के चलते उन्होंने आठ नवंबर को पद से इस्तीफा दे दिया था.
फडणवीस (49) कांग्रेस के नेता वसंतराव नाइक के बाद महाराष्ट्र के दूसरे ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया. भाजपा द्वारा सरकार बनाने का दावा नहीं करने के बाद भाजपा नेता ने पिछले सप्ताह ट्विटर पर अपना परिचय ‘‘महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री” से बदलकर ‘‘कार्यवाहक मुख्यमंत्री” कर दिया था. राज्य में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया.

 

सूत्रों के अनुसार राज्य में सभी पार्टियां नए समीकरण बनाने में जुट गई हैं। भाजपा ने एनसीपी से नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी है वहीं शिवसेना कांग्रेस के करीब जाती दिख रही है। शरद पवार के बयानों ने राज्य में चल रहे सियासी गतिरोध को और उलझा दिया है। एनसीपी अपनी भावी रणनीति तय करने के लिए मुंबई में बैठक कर रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कोई बड़ी घोषणा हो सकती है

सत्ता संघर्ष सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा
महाराष्ट्र में जारी सत्ता संघर्ष सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार बनने से पहले ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया। राज्यपाल  भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को राज्य के मौजूदा राजनैतिक स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी। जिसपर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दी।

महाराष्ट्र में जैसे ही राष्ट्रपति शासन लगा तो शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर दी। शिवसेना ने दायर अपील में राज्यपाल के द्वारा अधिक समय ना दिए जाने का हवाला दिया गया है। हालांकि शिवसेना ने राष्ट्रपति शासन लगाने के खिलाफ दूसरी याचिका दायर नहीं की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *