सत्यकेतन समाचार: दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीस बढ़ने को लेकर अभी भी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। जेएनयू स्टूडेंट्स के समर्थन में अब कई छात्र संगठन शामिल हो गए हैं। इस विरोध में लेफ्ट संगठन के साथ एबीवीपी भी शामिल हो चुका है। फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रशासन के खिलाफ लामबंद का ऐलान किया हुआ है।
जानकारी के लिए बता दे कि छात्र संघ ने सोशल मीडिया के जरिए पूरा जेएनयू बंद किया हुआ है। छात्र छात्रावास की फीस बढ़ने से नाराज हैं। जो पहले 10 और 20 रुपये थी अब नए आदेश के बाद 300 और 600 रुपये कर दी है। नए आदेश के मुताबिक, सिंगल-सीटर के लिए हॉस्टल फीस में 20 रुपये से लेकर 600 रुपये तक की बढ़ोतरी की है तो वहीं डबल-सीटर के लिए 10 रुपये प्रति माह से लेकर 300 तक कर दी है। इसके अलावा मेस चार्ज को दोगुना कर दिया है। स्वच्छता और रखरखाव के लिए 1,700 का अतिरिक्त सर्विस चार्ज लगाया है।
इस कदम का विरोध करते हुए जेएनयू शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय की 2017-18 वार्षिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जेएनयू में लगभग 40 फीसदी छात्र 12 हजार रुपये से कम मासिक आय वाले परिवारों से आते हैं। उम्मीद है कि उन्हें सबसे ज्यादा मारा जाएगा।