नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी के खतरनाक प्रभावों को देखते हुए, जहाँ दिल्ली सरकार ने नाईट कर्फ्यू और वीकंड कर्फ्यू का बड़ा ऐलान किया है. वहीँ, राजधानी के बाज़ार से खबर है कि, लोग कोरोना पर नियंत्रण पाने में असफल होने की वजह से खुद ही सम्पूर्ण तालाबंदी की मांग कर रहे हैं.
चलिए देखते हैं, वह कौन से लोग हैं जो केंद्र सरकार से लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं
दरअसल, दिल्ली शहर के व्यापारियों का कहना है कि अर्थव्यवस्था को तो दुबारा भी पटरी पर लाया जा सकता है लेकिन कोरोना से संक्रमित होकर मर रहे लोगों की दुबारा जीवित नहीं किया जा सकता। यह कहते हुए, दिल्ली गुड्स ट्रांसपोर्ट आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर और चांदनी चौक सर्वव्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने गृह मंत्रालय से लॉकडाउन लगाने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी अपील कर कहा है कि कोरोना परिस्थिति एकदम बेकाबू हो चुकि है, ऐसे में कम्पलीट लॉकडाउन लागू करना बेहतर रहेगा।
बता दें, छोटे से लेकर बड़े सभी व्यापारियों को संगठित कर राजेंद्र कपूर और संजय भार्गव जैसे व्यापारी नेताओं का सुझाव है कि, कम से कम 7-15 दिनों का सम्पूर्ण लॉकडाउन लगना चाहिए तभी हालात सुधरेंगे। इलेक्टि्रकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव आशीष ग्रोवर ने बयां देते हुए कहा कि, सरकार तो अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रही है लेकिन कुछ लोग कोरोना दिशा निर्देशों का उलंघन कर सबको आपत्ति में दाल रहें हैं. ग्रोवर ने कहा कि, उन्ही के लापरवाही का यह नतीजा है कि दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की गिनती में इज़ाफ़ा होता जा रहा है.