दिल्ली के गाज़ीपुर कूड़े दान में लगी आग धुएं से परेशान लोग

दिल्ली के गाज़ीपुर कूड़े दान में लगी आग धुएं से परेशान लोग

नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार। दिल्ली के गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ में भीषण आग लग गई। दिल्ली में पहले से ही वायु गंभीर श्रेणी में है और इस आग ने उसमें अधिक इजाफा कर दिया है। जिसके चलते पूरे इलाके में धुआं ही धुआं भर गया है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि आसपास के लोग वैसे ही कूड़े की बदबू से परेशान रहते हैं लेकिन आग लगने से जो धुआं और बदबू निकल रही है उसने लोगों का सांस लेना मुहाल कर दिया है। जानकारी तो यह भी मिल रही है कि यह आग रात से लगी है।