दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन में खुलेंगे शराब के ठेके ?

दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन में खुलेंगे शराब के ठेके ?

Delhi Wine Shop open during weekend lockdown

Delhi Wine Shop Open: राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लागू किया है। वीकेंड लॉकडाउन ने शराब का शौक रखने वालों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। वीकेंड लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें लगातार दो दिनों तक बंद रहेंगी।

इसके लिए आपको शुक्रवार को ही अपना स्टॉक लेकर रखना होगा। दो दिन ठेके बंद होने के कारण ठेकों पर शाम के समय ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी। तो आपको लंबी कतारों से बचना है तो समय से पहले ही अपना स्टॉक लेकर रख लें। दिल्ली में शुक्रवार को शराब की दुकानें रात आठ बजे तक खुलने का समय है।

गौरतलब है कि दिल्ली में लॉकडाउन के चलते शनिवार और रविवार को सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़ी दुकानें और संस्थान ही खुलेंगे। ऐसे में शराब पीने के शौकीन इसका जुगाड़ करने के लिए शुक्रवार को लंबी लाइनों में लगकर खरीदारी करना मुनासिब समझा। इससे पहले नवंबर महीने में भी कई दिनों तक दिल्ली में शराब की दुकानों पर भीड़ भारी भीड़ नजर आई थी।

पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर इलाके में एक शराब की दुकान को सील कर दिया, क्योंकि यहां पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं हो रहा था। इसके बाद हौज खास के एसडीएम ने दुकान सील करने का आदेश दिल्ली पुलिस को दिया। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच शराब की इस दुकान पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन ठीक से नहीं किया जा रहा था, इसी वजह से दुकान को सील कर दिया गया है।