Delhi Violence Live : देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों से जारी बवाल अभी तक थमा नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल और अन्य बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की।
दिल्ली में नहीं थमा CAA पर बवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात संवेदनशील दिल्ली के चार क्षेत्रों में लगा कर्फ्यू अजित डोभाल ने रात को किया दौरा। नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के नाम पर दिल्ली की सड़कों पर शुरू हुआ बवाल अभी तक थमा नहीं है। पिछले तीन दिनों में देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा (Delhi Violence) हुई है, जिसमें अभी तक 20 लोगों की जान चली गई है। बुधवार सुबह भी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुआ, यहां पर कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान में आग लगा दी।
I have been in touch wid large no of people whole nite. Situation alarming. Police, despite all its efforts, unable to control situation and instil confidence
Army shud be called in and curfew imposed in rest of affected areas immediately
Am writing to Hon’ble HM to this effect
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 26, 2020
दिल्ली से जुड़े बड़े अपडेट:
11।24 AM: दिल्ली में सुरक्षाबलों की ओर से मार्च निकाला जा रहा है। हिंसा प्रभावित इलाकों में पुलिस के साथ अन्य सुरक्षाबल, अधिकारी मार्च निकाल रहे हैं और लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं।
11।19 AM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं लगातार दिल्ली में कई लोगों से संपर्क में हूं। अभी हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद माहौल नहीं संभाल पा रही है। ऐसे में अब सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए। मैं इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं।’
11।01 AM: दिल्ली में हिंसा में हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को ये आंकड़ा 13 था, लेकिन अब बुधवार सुबह 11 बजे ये आंकड़ा 20 हो गया है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल की ओर से हिंसा में हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया है।
PM मोदी को रिपोर्ट देंगे अजित डोभाल
10।00 AM: दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर काबू पाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को खुली छूट दी गई है। अजित डोभाल अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट को दिल्ली हिंसा की जानकारी देंगे। मंगलवार शाम को अजित डोभाल दिल्ली के कई इलाकों में भी गए थे।
गोकुलपुरी में फिर हिंसक प्रदर्शन, दुकान में आग लगाई
09।53 AM: दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुधवार सुबह स्क्रैप मार्केट की एक दुकान में आग लगा दी गई। चश्मदीदों का कहना है कि यहां पर कुछ लोग आए और आग लगाकर भाग गए। उपद्रवियों ने स्क्रैप मार्केट की दुकान नंबर 15 में आग लगाई गई है।
धरने पर रतनलाल का परिवार
09।10 AM: दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान शहीद हुए पुलिस हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल का परिवार धरने पर बैठ गया है। परिवार की मांग है कि रतनलाल को शहीद का दर्जा दिया जाए। दिल्ली के भजनपुरा में हुई हिंसा के दौरान रतनलाल की मौत हो गई थी, वो राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे। बुधवार को उनके परिवार ने पैतृक गांव जाने वाले रास्ते पर जाम लगा दिया।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/rajasthan-head-constable-ratanlals-family-on-sit-in-protest-demanded-martyr-status/
दिल्ली में बढ़ा मरने वालों का आंकड़ा
09।08 AM: दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ गई है। बुधवार सुबह गुरु तेग बहादुर अस्पताल के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक दिल्ली हिंसा में 18 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी शहीद हुआ है। अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि चार मृत लोगों को बुधवार सुबह ही लाया गया।
मुख्यमंत्री जी @ArvindKejriwal
शहीद कांस्टेबल रतनलाल जी के परिवार को तुरंत एक करोड़ रुपये का मुआवजा दीजिए?
इतनी देरी क्यों? चुप्पी क्यों?
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 26, 2020
खोले गए सभी मेट्रो स्टेशन
08।08 AM: जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार रात को दिल्ली पुलिस ने खाली करवा दिया था। बुधवार सुबह जाफराबाद मेट्रो स्टेशन का नज़ारा कुछ ऐसा है।
07।56 AM: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि सरकार शहीद पुलिसकर्मी को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दे।
Security Update
Entry & exit gates at all stations have been opened.
Normal services have resumed in all stations.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) February 26, 2020
शहीद कांस्टेबल रतनलाल जी के परिवार को तुरंत एक करोड़ रुपये का मुआवजा दीजिए?
07।40 AM: दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशन खुल गए हैं। मंगलवार को एहतियात के तौर पर कई मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे, लेकिन बुधवार सुबह सभी स्टेशन खुले हुए हैं।
सोमवार और मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर-चांदबाग इलाके में हालात इतने बेकाबू हुए कि दिल्ली पुलिस को मार्च निकालना पड़ा। पुलिस ने इस बवाल के बीच जाफराबाद में जारी CAA विरोधी धरना स्थल को खाली करवा दिया है। दिल्ली में हुई हिंसा के मसले पर आधी रात को हाई कोर्ट में सुनवाई भी हुई।
दिल्ली पुलिस सतर्क, चार क्षेत्रों में कर्फ्यू
Delhi Violence Live : पिछले दो दिनों में उत्तर पूर्व दिल्ली के कई क्षेत्रों से पत्थरबाजी, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आईं। अब एहतियात के तौर पर दिल्ली में जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और लोगों को बेवजह बाहर ना निकलने की हिदायत दी जा रही है।
दिल्ली के इन इलाकों में कर्फ्यू-
• जाफराबाद
• मौजपुर
• बाबरपुर
• चांदबाग
पुलिस का एक जवान शहीद, 56 घायल
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा के मुताबिक, अभी तक दिल्ली हिंसा में 130 आम लोग घायल हुए हैं, जबकि 56 पुलिसकर्मियों को चोट पहुंची है। पुलिस ने अभी तक 11 एफआईआर दर्ज कर ली है और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। दिल्ली की हिंसा में पुलिस का एक जवान शहीद भी हुआ है, जबकि दो IPS अफसर घायल हुए है
एक्शन में आए NSA अजित डोभाल
देश की राजधानी हिंसा में इतना तनाव है तो केंद्र सरकार भी एक्शन में आई है। मंगलवार को दिन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की, तो वहीं देर शाम को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल दिल्ली की सड़कों पर निकले। अजित डोभाल ने सीलमपुर, भजनपुरा, यमुना विहार का दौरा किया और स्थानीय लोगों-अधिकारियों से चर्चा की।
दिल्ली में CBSE की परीक्षा रद्द
Delhi Violence Live : दिल्ली में हिंसा के चलते CBSE ने बुधवार को होने वाली 10वीं और 12वीं के एग्जाम कैंसिल कर दिए हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में आज स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही CBSE से भी आज होने वाली बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया। फिर आज की परीक्षा कैंसल कर दी गई।