
दिल्ली: दिल्ली में हुई हिंसा में अबतक 39 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 200 लोग घायल हैं दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अभी तक इस हिंसा में 48 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा अब रुक गई है लेकिन दिल्ली की सड़कों पर अभी भी दहशत का माहौल है, हिंसा के बाद का मंजर दिल्ली वालों को डरा रहा है। गुरुवार रात तक हिंसा में मारे जाने वालों का आंकड़ा 39 तक पहुंच गया, जबकि सैकड़ों की संख्या में घायल हैं। दिल्ली की गलियों में सुरक्षाबलों की ओर से लगातार शांति बनाए रखने की अपील की जा रही हैं। उत्तर पूर्वी इलाके में हुई हिंसा की जांच करने के लिए पुलिस की ओर से SIT का गठन किया गया है।
आम आदमी पार्टी के ताहिर हुसैन का नाम हिंसा में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी गईं है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंची चुकी है। डीसीपी क्राइम की अगुवाई में फॉरेंसिक की टीम ताहिर हुसैन के घर पहुंची है. क्राइम ब्रांच की टीम ताहिर हुसैन के घर पर मिले सबूतों की जांच कर रही है। ताहिर हुसैन के घर कीछत पर पत्थरों के ढेर, गुलेर और तेज़ाब की बोत्तले मिली है। हालाँकि ताहिर हुसैन का कहना है यह एक शाजिस का हिस्सा है इसकी जांच क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस कर रही है।