दिल्ली, अभिषेक सिसोदिया : दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर हो रही हिंसा में अब तक 22 लोगो की मौत और सैकड़ों कि संख्या में लोग घायल हुए हैं। हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। NSA अजीत डोभाल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों से बातचीत भी की।
बुधवार को दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च किया। हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शहीद हुए और लगभग 10 पुलिस के जवान घायल हुए।
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हिंसा मामले में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 18 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई जारी है। प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिनके छतों पर पत्थर दिखे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।