
Delhi Jahangirpuri Uproar: पुरानी दिल्ली के अलावा राजधानी में तमाम ऐसी दुकानें हैं, जहां के खाने का स्वाद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। बहुत जगह लोग बिरयानी का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में बियरानी वाले पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। जिसके बाद से इलाके के लोगों में रोष है।
राम की प्रतिमा वाली प्लेट में बेच रहा था बिरयानी
दरअसल, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में भगवान राम की प्रतिमा वाली प्लेट में बिरयानी बेचने का मामला सामने आया है। बजरंग दल और स्थानीय हिंदू संगठनों ने बिरयानी की दुकान पर रखी प्लेटों पर भगवान राम की तस्वीर देखी। इसके बाद इलाके में हंगामा शुरू हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दी। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जहांगीरपुरी में बिरयानी बेचने वाला शख्स भगवान राम की प्रतिमा वाली प्लेट में बिरयानी डालकर बेच रहा था। बजरंग दल और स्थानीय हिंदू संगठनों के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें:- JNU STUDENTS CLASH: छात्र संघ चुनाव से पहले हंगामा, ABVP और वाम सदस्यों के बीच झड़प, कई घायल
पुलिस के मुताबिक, पेपर प्लेट के बंडल में से एक दो प्लेट में भगवान राम की फोटो लगी हुई थी। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, यह मामला रविवार का बताया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका अपराध की घटनाओं के लेकर हमेशा चर्चा में रहता है। जहांगीरपुरी में हंगामे की घटना सामने आती रहती है।
One thought on “Delhi Jahangirpuri Uproar: जहांगीरपुरी में भगवान राम की प्रतिमा वाली प्लेट में बिरयानी बेचने पर हंगामा, जांच में जुटी पुलिस”
Comments are closed.