
Delhi Rohini Jail, सत्यकेतन समाचार : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रोहिणी जेल में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. जी हां, रोहिणी जेल में 28 साल का एक कैदी वायरस से संक्रमित पाया गया है. जिसकी जानकारी जेल अधिकारियों ने दी.
जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि बुधवार को कैदी में संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद उसे लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि कैदी के संपर्क में आने वाले पांच से छह अधिकारियों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. हालांकि जिन लोगों को क्वारंटाइन में भेजा गया है उनमें भी इस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव कैदी के साथ बैरक साझा करने वाले 19 अन्य कैदियों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/modis-package-not-just-20-lakh-crore-but-new-package-of-13-55-lakh-crore-how/
उन्होंने बताया कि कैदी को आंत में कुछ दिक्कत थी ओर रविवार को उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को उसके आंत की सर्जरी हुयी थी. जबकि सोमवार को चिकित्सकों ने उसका नमूना लेकर कोविड—19 की जांच के लिये भेजा था, तो बुधवार को आई रिपोर्ट में उसमें वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-metro-dmrcs-tweet-indicates-can-metro-service-start-soon/