
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। एक तरफ कोरोना वारयस लोगों की जान ले रहा है तो वहीं, दूसरी ओर महंगाई जनता की जान ले रही है. इसी कडी में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बार-बार वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

केंद्र सरकार ने बिना किसी औचित्य के 17 दिनों में ईंधन की कीमतों में वृद्धि की है, सरकार ने नागरिकों को लाभ देने के बजाय अतिरिक्त बोझ डाल रही है. नागरिकों के रूप में वे बढ़ती बेरोजगारी, आय की कमी, वेतन कटौती और विशेष रूप से कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:- Baba Ramdev coronil tablet: पतंजलि कोरोनिल दवा का टेस्ट कम लक्षणों वाले मरीजों पर किया गया
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली प्रभारी और आईवीसी के महासचिव हरीश पवार, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष रणविजय लोखव, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शुभम शर्मा और कई अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी विरोध प्रदर्शन में उपस्थित रहे.