नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराधी कोरोना वायरस महामारी के बीच भी लगातार ताबड़तोड़ छोटी बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन दिल्ली की सुरक्षा का दम भरने वाली दिल्ली पुलिस भी लगातार इन मुश्किल हालातों में भी इन बदमाशों पर नकेल कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में लगी आग
दिल्ली पुलिस की आउटर जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद रणहौला थाना इलाके से 2 ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनपर लूट, डकैती, चोरी, झपटमारी और आर्म्स एक्ट के करीब 4 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है. जिनमें से एक ग्रेजुएट होने के साथ-साथ ताईकंडो में गोल्ड मेडल जीत चुका है और नेशनल चम्पियन भी रहा है. लेकिन जल्द पैसा कमाने की चाहत में उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा और आपराधिक वारदातों को अंजाम देने लगा.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: विजय विहार थाने में CBI का छापा, रिश्वतखोरी के आरोप में SHO और दो सिपाही गिरफ्तार
पकड़े गए बदमाशों के नाम सूरज उर्फ फाइटर और रोहित उर्फ़ जिगरा है. जिसमें से सूरज एक पढ़ा लिखा ग्रेजुएट और ताईकंडो में गोल्ड मेडलिस्ट भी है और अपना ताईकंडो का ट्रेनिंग सेंटर भी चलाता था अब ये रणहौला थाने का BC भी है. वहीं रोहित ने लग्ज़री लाइफ स्टाइल और ऐशों आराम के लिए अपराध का रास्ता अपना लिया और इस पर भी करीब 15 क्रिमिनल केस चल रहे हैं. अब इन दोनों ही बदमाशों की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है.