नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के खिलाफ जंग में अगली पंक्ति के योद्धाओं में शामिल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवान तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एंबुलेंस वैन लॉन्च की है. इसमें सिर्फ उन पुलिसकर्मियों को लाया और ले जाया जाएगा, जो कोरोना संक्रमित हैं या फिर कोरोना संक्रमण की आशंका है. इसे पुलिसकर्मियों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है. खास बात यह है कि पुलिस वाहन को ही एंबुलेंस की शक्ल दी गई है.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने दबोचा दो शातिर बदमाशों को, एक गोल्ड मेडलिस्ट भी रहा
दिल्ली पुलिस ने अपने छह वाहनों को एंबुलेंस में तब्दील किया है. इन वाहनों को फिलहाल पुलिस लाइन में रखा गया है, ताकि जरूरत के हिसाब से जहां जरूरत हो, वहां भेजे जा सके. जरूरत पड़ी तो और वाहनों को एंबुलेंस में तब्दील कर, उन्हें जिलों में भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली: विजय विहार थाने में CBI का छापा, रिश्वतखोरी के आरोप में SHO और दो सिपाही गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर, मैनुअल वेंटिलेटर किट समेत कई इमरजेंसी मेडिकल किट रखे गए हैं. एंबुलेंस उन पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी जिन्हें इमरजेंसी के लिए प्रशिक्षित किया गया है. एंबुलेंस में दवा का प्रावधान नहीं रखा गया है.