
Again corona infected: कोरोना वायरस ठीक हुए दिल्ली पुलिस कर्मी एक बार फिर कोरोना संक्रमित हुआ. दिल्ली पुलिस कर्मी कोरोना से ठीक होने के बाद अपने ड्यूटी पर लौट गया था. जिसके दिनो बाद वह बीमार हो गए और बुखार तथा सूखी खांसी होने के कारण फिर कोरोना की जांच की गई तो वह फिर संक्रमित पाए गए. दिल्ली पुलिस के एक कर्मचारी के फिर से संक्रमित हो जाने पर विशेषज्ञ और उनका इलाज करने वाले डॉक्टर हैरान हैं और अब सवाल उठा है कि क्या कोई मरीज दोबारा संक्रमित हो सकता है. पुलिसकर्मी मई में संक्रमित पाए गए थे और 15 से 22 मई तक इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में उनका इलाज हुआ था.
यह भी पढ़ें:- अलीपुर DM कार्यालय को मिली 10 कोरोना टेस्टिंग एंबुलेंस, सांसद संजय सिंह ने दिखाई हरी झंडी
इसके बाद उनमें संक्रमण नहीं मिला और वह ड्यूटी करने लगे. हालांकि, 10 जुलाई को वह फिर से बीमार हो गए और बुखार तथा सूखी खांसी होने पर उन्होंने 13 जुलाई को जांच कराई.
अपोलो हॉस्पिटल में सांस और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में सीनियर कंसल्टेंट डॉ. राजेश चावला ने बताया कि एंटीजन जांच तथा आरटी-पीसीआर जांच दोनों तरह के टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि पुलिसकर्मी को और कोई बीमारी नहीं थी. उन्होंने 16 जुलाई को सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें:- Corona Policy: कोरोना कवच ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी को मिल गयी है मंज़ूरी जाने फ़ायदे
उन्होंने कहा कि पहली बार जब वह संक्रमित हुए थे तो उनमें कोई लक्षण नहीं था. अस्पताल में एक कैंप था और चूंकि उनके दोस्त संक्रमित हुए थे तो उन्होंने भी जांच कराई और संक्रमित पाए गए थे.