दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन अब जल्द ही होंगे वीडियो कैमरे, घटना की होगी रिकॉर्डिंग

Delhi Police PCR vans will soon be video cameras recording of the incident
Photo Source: Google

नई दिल्ली। देश की सबसे होनहार और स्मार्ट पुलिस में शुमार की जाने वाली दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पास अब पेट्रोलिंग से लेकर कॉल पर जाने के दौरान की वीडियो फुटेज उपलब्ध होगी. जी हां, दिल्ली पुलिस के पीसीआर वाहन को अब वीडियो कैमरे से लैस किया जा रहा है. पीसीआर वैन में वीडियो कैमरे लगाने वाली दिल्ली पुलिस संभवत: देश की पहली पुलिस होगी. इस पर तेजी से काम चल रहा है. माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में ही पीसीआर वाहन को कैमरों से लैस कर दिया जएगा.

यह भी पढ़ें:- Delhi Police: तैयार की कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए विशेष एंबुलेंस

पीसीआर वाहन में जो कैमरे लगाए जाएंगे, उनका कंट्रोल सीधे सेंट्रल कमांड रूम से होगा. इन कैमरों को इस तरह से जोड़ा जाएगा, जिससे सेंट्रल पुलिस कमांड और संचार कक्ष में लगे स्क्रीन पर मौके की लाइव फुटेज भेजी जा सकेगी. इससे सेंट्रल कमांड रूम में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों की उसपर नजर होगी और हालात के बारे में लाइव जानकारी के लिए रेंज या फिर महकमे के प्रमुख सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल वर्तमान स्थिति की सूचना मुहैया करा सकेंगे. इसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें:- मुखर्जी नगर थाना पुलिस मास्क ना पहने पर लगा रही 500 रुपये का जुर्माना

प्रत्येक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन में दो हाई-डेफिनेशन कैमरे (HD Camera) लगेंगे. इनमें से एक स्थिर होगा जबकि दूसरा मूवेबल (घूमने वाला) होगा, ताकि पीसीआर में बैठा अधिकारी हालात के हिसाब से किसी खास परिस्थिति में अपनी जगह बदल सके. वाहन में लगे कैमरों को इस तरह से लगाया जाएगा ताकि यह सामने या पीछे की तरफ हो रही हर गतिविधि को रिकॉर्ड कर सकें.

पीसीआर वाहन में कैमरे लगने के कई फायदे होंगे. दरअसल, कई बार मौके पर कुछ ऐसी अप्रिय घटना हो जाती है, जिसकी जांच के लिए सिर्फ लोगों के बयान पर ही आश्रित रहना पड़ता है. लेकिन, कैमरे लगने से मौके की वीडियो फुटेज उपलब्ध होगी और जो भी मौके के साक्ष्य होंगे, वह पूरी रह से वैज्ञानिक व सटीक होंगे. इसका यह फायदा भी होगा कि अगर पुलिस का व्यवहार मौके पर पहुंचने के बाद पीड़ित या भी आरोपी के साथ खराब होगा तो वह भी कैमरे में कैद हो जाएगा और उसपर भी एक्शन लिया जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *