दिल्ली पुलिस के दिवंगत कांस्टेबल अमित की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित

दिल्ली पुलिस के दिवंगत कांस्टेबल अमित की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित

Corona Virus Update: कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अमित कुमार राणा की पत्नी और बेटा भी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. मां और बेटे को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

सोनीपत के उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने बताया कि मूलरूप से हुल्लाहेड़ी गांव के निवासी और वर्तमान समय में शहर के जवाहर नगर में रहने वाले दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अमित कुमार राणा की कोरोना संक्रमण के कारण बीते दिनों दिल्ली में मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी पत्नी (27) व बेटे (3) के नमूने जांच के लिए भगत फूल सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां स्थित कोविड-19 की लैब में भेजे गए थे. शुक्रवार शाम मिली जांच रिपोर्ट के अनुसार अमित की पत्नी और बेटा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए हैं.

यह भी पढ़ें:- भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान पंजाब में दुर्घटनाग्रस्त

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ फ्रंटफुट पर लड़ाई लड़ रहे दिल्ली पुलिस के एक 31 वर्षीय कांस्टेबल अमित कुमार की COVID-19 संक्रमण की चपेट में आने से 05 मई को मौत हो गई. कोरोना के कारण दिल्ली पुलिस में मौत की पहली घटना है. मौत के बाद उसके सैंपल कोविड-19 टेस्ट के लिए भेजे गए थे, 06 मई को आई उसकी रिपोर्ट में सिपाही के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी.

यह भी पढ़ें:- Ludo Game: खेलने पर हुआ झगड़ा, एक की पिट पिटकर हत्या

इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने ट्वीट कर कहा था कि, ”थाना भारत नगर में तैनात कांस्टेबल अमित कुमार के आकस्मिक निधन ने दिल्ली पुलिस परिवार को गहरा दुख पहुंचा है. हम दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उनके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *