नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की ओर से न्यू पुलिस लाइन के स्पोर्ट्स ग्राउंड में नौकरी मेले का आयोजन किया जाएगा। एक्सिस बैंक के सौजन्य से 14 दिसंबर को लगने वाले नौकरी मेले के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। आवेदनकर्ताओं की अलग-अलग शैक्षिक योग्यता को देखते हुए एक्सिस बैंक सभी संभावित नामी-गिरामी कॉरपोरेट कंपनियों को चयन के लिए बुला रहा है।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त प्रवक्ता अनिल मित्तल का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने पिछले साल दिसंबर माह में न्यू पुलिस लाइन में एक्सिस बैंक के सौजन्य से नौकरी मेले का आयोजन किया था। इस मेले में 128 कंपनियां शामिल हुई थीं। मेले में 8 हजार से अधिक पुलिस परिवारों के बच्चों एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने आवेदन किया था। विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी कंपनियों ने अभ्यर्थियों की भर्ती की।