नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा एक लड़के को कथित तौर पर लाठी से मारते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. वायरल वीडियो में दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल एक लड़के को कथित तौर पर लाठी से मारते हुए दिखाई दे रहा है.
यह भी पढ़ें:- तिमारपुर विधानसभा के संगम विहार में बिजली की हाई टेंशन की चपेट में आया व्यक्ति
घटना गत शनिवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आर.के. पुरम हुई. इस वीडियो में एक अन्य पुलिस कर्मी भी पास खड़ा नजर आ रहा है. पुलिस ने बताया कि मामले में कॉन्स्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
वीडियो में रात की ड्यूटी पर तैनात एक कॉन्स्टेबल एक लड़के को डंडे से मारता दिख रहा है और एक अन्य पुलिस कर्मी वहां खड़ा नजर आ रहा है. लड़के की उम्र अभी पता नहीं चल पाई है.
यह भी पढ़ें:- अगले साल से करें दिल्ली से लंदन की बस यात्रा, 70 दिन में पूरा होगा सफर, जानें खास बातें
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने कहा कि मामले के बारे में पता चलने पर हमने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया और मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित कौशिक को मामले की जांच करने को कहा गया है और उसके आधार पर ही उचित कार्रवाई की जाएगी.