नई दिल्ली, रितेशु सेन। दिल की पुलिस यानि दिल्ली पुलिस अब एक नए अंदाज़ में नज़र आएगी। ऐसा इसलिए क्यूंकि, इनकी वर्दी में काफ़ी कुछ नया दिखने वाला है. जिसका ऐलान दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर किया गया.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने 75वें स्थापना दिवस के मौके पर नया लोगो जारी किया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने आदेश पारित करते हुए कहा कि, अब से सभी रैंक के ऑफिसर, स्टॉफ की वर्दी पर नेम प्लेट के साथ नए क़िस्म का लोगो होगा। यह प्रतीक चिह्न पहले की तरह ही उनके दाहिनी तरफ लगेगा।
कैसा दिखता है दिल्ली पुलिस का नया लोगो ?
रिपोर्ट्स के अनुसार, नया लोगो लाल और नीले रंग को मिलाकर बना है. इसके बीच में इंडिया गेट की तस्वीर है. लोगो के ऊपर दिल्ली पुलिस और नीचे ‘फॉर द नेशनल कैपिटल’ लिखा हुआ है. इसके साथ ही लोगो के बीचों बीच ‘शांति सेवा न्याय’ भी लिखा हुआ है. नया लोगो कढ़ाई और मेटल दो तरह के वर्जन में लॉन्च किया गया है. बता दें, अब अशोक स्तंभ की जगह दिखेगा इंडिया गेट.
दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के बारे में-
दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस असल में 16 फरवरी, वर्ष 1948 से मनाया जाता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि, इसी दिन पंजाब पुलिस से अलग होने के बाद, डीडब्ल्यू मेहरा को दिल्ली पुलिस का पहला प्रमुख नियुक्त किया गया था. इसलिए हर साल 16 फरवरी को दिल्ली की पुलिस स्थापना दिवस के रूप में मनाती है. और इस साल, 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसके मौके पर नए लोगो के आदेश जारी किए गए.
लोगो बदलने का प्रमुख कारण-
दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की ओर से नए लोगो पर जारी आदेश में बताया गया है कि 1954 में भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने दिल्ली पुलिस को लाल और नीले रंग का प्रतीक चिह्न भेंट किया था. ऐसे में अब आवश्यकता है कि हम अपने संगठन के विलक्षण सम्मान को याद करें.
दिल्लीवासियों की प्रतिक्रिया-
जहाँ दिल्ली पुलिस यूनिफॉर्म लोगो बदलने से कुछ लोग खुश नज़र आ रहे हैं तो, वहीं बहुतों को ये बदलाव रास नहीं आ रहा. और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए कह रहे हैं कि, “दिल्ली पुलिस ने नया लोगो जारी किया है जिसमे अशोक स्तंभ नहीं है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.” एक यूजर ने लिखा,”देश के साथ खिलवाड़ हो रहा है.” वहीं एक यूजर लिखते हैं, “कृपया ऐसा न करें। हम इसका अनादर नहीं कर रहे, लेकिन यह नया लोगो बच्चों के डिजाइन का एक टुकड़ा है जो किसी भी दृष्टि से अच्छा नहीं दिखता है”.