दिल्ली पुलिस: एनकाउंटर के दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई इंस्पेक्टर की जान

Delhi Police: Bulletproof jacket saved the life of an inspector during an encounter
Photo Source: Delhi police

नई दिल्ली। गाजियाबाद में रहने वाले एक बुजुर्ग के घर 1 करोड़ लूट की प्लानिंग कर रहे चार बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. सभी बदमाश लाजपत नगर इलाके में लूट की योजना बना रहे थे. लेकिन बदमाश वारदात को अंजाम देते उससे पहले ही पुलिस ने बदमाशों का एनकाउंटर कर उनको गिरफ्तार कर लिया. गनीमत रही की लाजपत नगर थाने के एसएचओ धर्मदेव ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी, बदमाशों की गोली बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा लगी, जिससे उनकी जान बच गई.

यह भी पढ़ें:- मुखर्जी नगर थाना पुलिस मास्क ना पहने पर लगा रही 500 रुपये का जुर्माना

पुलिस ने इनके पास से दो ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देसी कट्‌टे, नौ जिंदा राउंड कारतूस, सौलह मोबाइल, एक बाइक और स्कूटी जब्त की है. इस गैंग के पकड़े जाने से पुलिस ने सात मामले सुलझाने का दावा किया है. साउथ ईस्ट डिस्ट्रि​क्ट के एडिश्नल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम टीपू सुलतान, इस्माइल, शाकिर व छोटू हैं. ये सभी जामिया नगर और श्रीनिवास पुरी एरिया के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:- आठ सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स एक महीने के लिए सस्पेंड, केक काटना पड़ा भारी

25 जून की देर रात दो बजे हथियारों से लैस इन बदमाशों के विनोबापुरी मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर में इकट्ठे होने की जानकारी मिली. पुलिस को इनपुट मिला सीमापुरी कि नजदीक यह गैंग एक करोड़ लूट की प्लानिंग कर रहा है. यह पता चलते ही लाजपत नगर सब डिवीजन एसीपी अतुल कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसएचओ धर्मदेव के साथ एक टीम वहां भेजी गई. पुलिस के वहां पहुंचते ही बदमाशों ने वहां से फरार होने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी जिस पर एक बदमाश ने एसएचओ धर्मदेव को निशाना बनाते हुए दो राउंड फायरिंग कर दी जिसमें एक गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. जवाब में एक सब इंस्पेक्टर ने उन्हें डराने के लिए हवा में गोली चलाई. इस बीच पुलिस टीम ने चारों बदमाशों को काबू में कर लिया और इन सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *