
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। देश में कोरोना वायरस के कारण लोगों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. लेकिन धीरे-धीरे लोग अपने काम पर लौटने लगें हैं कामकाज भी शुरू हो रहा है. वहीं, रविवार को कोरोना महामारी के बचाव के नियमों को ध्यान में रखकर धीरपुर गांव के प्राचीन बाबा लालबेग श्मशान घाट पर सफाई अभियान व वृक्षारोपण अभियान चलाया गया. प्रकृति के संतुलन के लिए पौधरोपण करना बहुत आवश्यक है. क्योंकि लोगों द्वारा काटे जा रहे हरे-भरे पेड़ों से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. जिससे हमें शुद्ध हवा नहीं मिल पा रही है.
यह भी पढे़ं:- दिल्ली में इस हफ्ते जिम, होटल और साप्ताहिक बाजार को खोलने की मिल सकती है मंजूरी

इस मौके पर क्षेत्रिय विधायक पवन शर्मा, तिमारपुर विधानसभा से आप विधायक दिलीप पांडे, गुरमीत दुग्गल, समाजसेविका बबिता वर्मा, समाजसेविका रीटा नैय्यर, राम अवतार बंसल, राजेश राणा, धीरपुर आर डब्ल्यू ए प्रधान शेर सिंह मलिक और अन्य गांववासियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया.