दिल्ली: धीरपुर गांव के श्मशान घाट में चलाया वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान

दिल्ली: धीरपुर गांव के श्मशान घाट में चलाया वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान

Delhi: Plantation and cleaning campaign started at the crematorium of Dhirpur village
Photo : Satyaketan Samachar

नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। देश में कोरोना वायरस के कारण लोगों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. लेकिन धीरे-धीरे लोग अपने काम पर लौटने लगें हैं कामकाज भी शुरू हो रहा है. वहीं, रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कोरोना महामारी के बचाव के नियमों को ध्यान में रखकर धीरपुर गांव के प्राचीन बाबा लालबेग श्मशान घाट पर सफाई अभियान व वृक्षारोपण अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें:- बुराड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले केशव नगर इलाकें में भरा नाले का पानी

इस मौके पर क्षेत्रिय विधायक पवन शर्मा, समाजसेविका बबिता वर्मा, विपिन गुप्ता, ढ़का ग्राम विकास समिति के ब्रह्म सिंह, सुंदर पाल, सरदार मनमोहन सिंह, सुनील दहिया, धीरपुर सेवा दल से रंजीत, रामपाल, संत निरंकारी मिशन से राजू नागपाल, बजाज जी, धीरपुर आर डब्ल्यू ए प्रधान शेर सिंह मलिक, रामचरण, सरदार सेवा सिंह और अन्य गांववासियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया. इसके साथ धीरपुर सेवा दल की टीम ने मिलकर श्मशान घाट और मंदिर को सैनिटाइज भी किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *