दिल्ली: निरंकारी मिशन ने धीरपुर गांव और निरंकारी कॉलोनी में कराई फॉगिंग

दिल्ली: निरंकारी मिशन ने धीरपुर गांव और निरंकारी कॉलोनी में कराई फॉगिंग

Delhi: Nirankari Mission conducted fogging in Dhirpur village and Nirankari Colony

नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार: दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए धीरपुर गांव और निरंकारी कॉलोनी में निरंकारी मिशन की ओर से हर गली में सैनिटाइज़ किया जा रहा है. ताकि किसी भी तरह से संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली: धीरपुर गांव में 80 वर्ष के बुजुर्ग अपनी पेंशन से कर रहे हैं, जरुरतमंदो की सहायता

आपको बता दें कि निरंकारी और धीरपुर गांव के समीप गंदा नाला होने के कारण लोगों को मच्छरों से भी जूझना पढ़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए निरंकारी मिशन की ओर से निरंकारी और धीरपुर गांव में फॉगिंग करवाई जा रही है. जिससे की क्षेत्रीय लोगों को मच्छरों से होने वाली बिमारी से पहले ही बचाया जा सके.

Delhi: Nirankari Mission conducted fogging in Dhirpur village and Nirankari Colony

देश में कोरोना वायरस ने वैसे ही कमर तोड़ी हुई है. निरंकारी मिशन लगातार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए निरंकारी और उसके आसपास के इलाकों में सैनिटाइज करवा रहा है. इससे साथ ही कोरोना के संकट में निरंकारी मिशन जरूरतमंद लोगों को राशन, मास्क, भोजन की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है.

यह भी पढ़ें:- Fight with Corona: संत निरंकारी मिशन ने पीएम केयर्स फंड में दिए पांच करोड़

निरंकारी मिशन इस संकट के समय में निरंकारी और आसपास के इलाके में कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा. निरंकारी मिशन के साथ धीरपुर गांव और निरंकारी के कई युवा एवं समाजसेवी भी लगातार कार्य कर रहें हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *