- शव यात्री भी सेनेटाइज होकर घाट पर जा सकेंगे
- निगमबोध घाट पर लगाईं गई दो सेनेटाइजर मशीनें
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। वैश्विक महामारी कोरोना के भयावह संक्रमण काल में निगम बोध घाट श्मशान घाट पर व्यवस्थापकों ने अब दो सेनेटाइजर मशीनें लगा दी हैं. बडी पंचायत बीसे अग्रवाल सभा पंजी के प्रमुख व निगम बोध घाट सुधार समिति के सुमन गुप्ता ने बताया कि संक्रमण काल में अब भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार करीब 20 लोग शव यात्रा में आते है. जिसमें संक्रमण का खतरा बना होता है.
लेकिन अब घाट के दोनों मुख्य द्वारों पर सेनेटाइजर मशीन लगाने के बाद शव के साथ साथ शव यात्रा में आए लोग भी सेनेटाइज होकर प्लेटफार्म तक पहुंचेगे. गुप्ता ने बताया कि इन सेनेटाइजर मशीनों का प्रबंध प्रधान महानंद प्रसाद सिंघल की प्रेरणा से तिलकराम गुप्ता पूर्व प्रत्याशी त्रिनगर विधानसभा व पवन शुक्ला के माध्यम से कराया गया है.