Delhi Nigambodh Ghat: निगमबोध घाट पर लगाईं गई दो सेनेटाइजर मशीनें, शव यात्री भी होंगे सेनेटाइज

  • शव यात्री भी सेनेटाइज होकर घाट पर जा सकेंगे
  • निगमबोध घाट पर लगाईं गई दो सेनेटाइजर मशीनें

Two sanitizer machines installed at Nigambodh Ghat

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। वैश्विक महामारी कोरोना के भयावह संक्रमण काल में निगम बोध घाट श्मशान घाट पर व्यवस्थापकों ने अब दो सेनेटाइजर मशीनें लगा दी हैं. बडी पंचायत बीसे अग्रवाल सभा पंजी के प्रमुख व निगम बोध घाट सुधार समिति के सुमन गुप्ता ने बताया कि संक्रमण काल में अब भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार करीब 20 लोग शव यात्रा में आते है. जिसमें संक्रमण का खतरा बना होता है.

Two sanitizer machines installed at Nigambodh Ghat

लेकिन अब घाट के दोनों मुख्य द्वारों पर सेनेटाइजर मशीन लगाने के बाद शव के साथ साथ शव यात्रा में आए लोग भी सेनेटाइज होकर प्लेटफार्म तक पहुंचेगे. गुप्ता ने बताया कि इन सेनेटाइजर मशीनों का प्रबंध प्रधान महानंद प्रसाद सिंघल की प्रेरणा से तिलकराम गुप्ता पूर्व प्रत्याशी त्रिनगर विधानसभा व पवन शुक्ला के माध्यम से कराया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *