दिल्ली एन. सी. आर के कई इलाकों में टिड्डी दल का आतंक. कुछ हफ्तों पहले टिड्डी दल पाकिस्तान से होते हुए राजस्थान व पंजाब में देखा गया था. लाखों की संख्या में यह टिड्डी दल अब दिल्ली एन. सी. आर के कई इलाकों फरीदाबाद, गुरुग्राम में देखा गया है. जिनका वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. हालाँकि अभी तक यह सुनिश्चित नहीं है कि आखिर इतनी अब्दी संख्या में यह टिड्डी दल आ कहा से रहा है. कई लोग इस टिड्डी दल के कारण बहुत परेशान है. एक तरफ कोरोना वायरस का दर और दूसरी तरफ यह टिड्डी दल लोगों के लिए लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
गलवान घाटी को लेकर कंग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रधान मंत्री से माँगा जवाब
इस टिड्डी दल की संख्या लाखों में है. अभी तक इस टिड्डी दल को दिल्ली एन. सी. आर के इलाकों में देखा गया है. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हो रहा है. टिड्डी दल के कारण बहुत से राज्य में एलर्ट जारी किया जा रहा है.
http://l1e.d8f.myftpupload.com/congress-leader-rahul-gandhi-asks-for-prime-ministers-answer-to-galvan-valley/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-police-bulletproof-jacket-saved-the-life-of-an-inspector-during-an-encounter/