नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘जनता कर्फ्यू’ की अपील के बाद दिल्ली मेट्रो ने भी आगामी 22 मार्च को मेट्रो परिचालन बंद करने का फैसला लिया है।
मेट्रो ने कहा है कि कोरोना वायरस के फैलाव और ‘जनता कर्फ्यू’ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
- DMRC ने पीएम मोदी की अपील पर लिया फैसला
यह पहला मौका है जब दिल्ली मेट्रो का परिचालन बंद किया जा रहा है। आज तक मेट्रो के इतिहास में कभी भी मेट्रो का परिचालन पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है।
यह भी पढ़े
http://l1e.d8f.myftpupload.com/coronas-awe-delhi-metro-announced-leave-a-seat-and-sit/
New Delhi, Satyaketan News. After the appeal of ‘Janata Curfew’ by Prime Minister Narendra Modi, Delhi Metro has also decided to stop the Metro operations on 22 March. Metro has said that this decision has been taken in view of the spread of Corona virus and ‘Janata curfew’.
DMRC decided on PM Modi’s appeal
This is the first time that the Delhi Metro is being shut down. Till date, never in the history of the metro has the metro been completely closed.