Delhi Metro: Lockdown खुलने पर दिल्ली मेट्रो में अपनाए जाएंगे ये खास उपाय

Delhi Metro: Lockdown खुलने पर दिल्ली मेट्रो में अपनाए जाएंगे ये खास उपाय

Delhi Metro: Lockdown खुलने पर दिल्ली मेट्रो में अपनाए जाएंगे खास उपाय
Delhi Metro: Lockdown खुलने पर दिल्ली मेट्रो में अपनाए जाएंगे खास उपाय

Delhi Metro, सत्यकेतन समाचार: लॉकडाउन के बाद दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के संचालन पर सीआईएसएफ ने यात्रियों के प्रवेश को लेकर एक योजना तैयार कि है। यह योजना गुरुवार को तैयार की गयी। इस योजना में शामिल उपायों के तहत यात्रियों की स्कैनिंग की जायेगी जिसके पूर्व शरीर पर धारण की गई किसी भी धातु (Metal) को हटाना होगा। निश्चित तोर पर मास्क पहने होगा और साथ में आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करना होगा। अगर किसी यात्री (passenger) में फ्लू के लक्षण होंगे तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जायेगी। यही योजना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बल ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए तैयार की है।

160 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती

इस योजना के अनुसार, 160 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर 12 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा। जिसमे यात्रियों की प्रवेश (Entry) से लेकर निकास (Exit) तक की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। प्रवेश द्वार पर सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों को सेनेटाइजर भी दिया जाएगा। और थर्मल स्क्रीनिंग में सामान्य ताप वाले यात्रियों को ही मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने दिया जाएगा, जिस यात्री का तापमान ज्यादा आएगा उसे गेट से ही वापस कर दिया जाएगा।

Corona virus update: दिल्ली के शाहदरा में एक ही घर के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

मेट्रो में एंट्री पर धातु की सभी वस्तुवो को निकालना होगा

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि इस योजना को यात्रियों, सीआईएसएफ कर्मियों और डीएमआरसी के कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। एंट्री से पहले सभी यात्रियों को बेल्ट या धातु बने सभी सामान को बाहर निकालकर अपने बैग में रखना जरूरी होगा। इस बैग को स्कैनर मशीन की सहायता से जांचा जाएगा। वहीं जिन यात्रियों के पास बैग नहीं होगा उनके लिए ट्रे उपलब्ध कराया जाएगा।

यात्रियों के बीच 1 मीटर की दूरी अनिवार्य

मेट्रो स्टेशन परिसर में यात्रियों को कतार के नियम का सख्ती से पालन करना होगा। सिक्योरिटी स्क्रीनिंग के स्थान से लाइन शुरू होने की दूरी 2 मीटर होगी वहीं, यात्रियों के बीच में कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। सभी मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ के दो कर्मी पीपीई सुरक्षा उपकरण को पहने रहेंगे।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/46-corona-cases-surfaced-in-a-street-in-jahangirpuri/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *