नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। राजधानी दिल्ली में जल्द ही दिल्ली मेट्रो की सेवा शुरू कर दी जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार मेट्रो को चलाने की मंजूरी मिलेगी. ऐसा नहीं है कि मेट्रो खुलने के साथ ही सभी को यात्रा करने का मौका मिलेगा. चरणबद्ध तरीके से लोगों को यात्रा करने की मंजूरी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:- कोरोना अवॉर्ड के लिए राजा हरिश्चंद्र अस्पताल की दो नर्स आमने सामने
आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो का परिचालन जब से कोरोना वायरस का प्रकोप शुरू हुआ है तब से दिल्ली मेट्रो को बंद किया गया है. अनलॉक चार में इसे चलाने की मंजूरी देने की तैयारी है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो को जल्द शुरू करने की तैयारी चल रही है. लेकिन इस बार दिल्ली मेट्रो में पहले चरण में सरकारी कर्मचारी व इमरजेंसी सेवा वालों को मंजूरी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:- गलत सील हुई संपत्तियों जल्द डि-सील करेगी उत्तरी दिल्ली नगर निगम: महापौर
केजरीवाल ने कहा कि अगर स्थिति ठीक रही तो उसका दायरा चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात अब नियंत्रित हैं. ऐसे में हम उम्मीद कर सकते है कि सुरक्षा उपायों के साथ इस बार मेट्रो को चलाने की मंजूरी मिल जाएगी. बताते चलें कि दिल्ली सरकार केंद्र को मेट्रो परिचालन शुरू करने के लिए तीन बार लिख चुकी है. अब जबकि दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण है. अनलॉक चार में इसे चलाने की मंजूरी दी जा सकती है.