Delhi Metro Update: DMRC के ट्वीट से मिले संकेत, क्या जल्द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा?

Delhi Metro Update: DMRC के ट्वीट से मिले संकेत, क्या जल्द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा?

Delhi Metro: DMRC के ट्वीट से मिले संकेत, क्या जल्द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा?
Delhi Metro: DMRC के ट्वीट से मिले संकेत, क्या जल्द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा?

Delhi Metro Update, सत्यकेतन समाचार: कोरोना वायरस महामारी का संकट देश में ही नहीं पूरी दुनिया में है. इस महामारी के चलते पूरी दुनिया घर में बंद है. सभी देशों के बड़े से छोटे सभी काम बंद है. इस संकट से निपटने के लिए सभी देश एक दूसरे का सहयोग कर रहे है. ताकि सभी देशों की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाए.

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच दिल्ली मेट्रो की और से एक ट्वीट किया गया जिससे संकेत मिले है कि मेट्रो सेवाएं जल्द शुरू हो सकती हैं. DMRC ने ट्वीट कर कहा, ‘सुरक्षित संचालन शुरू करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग कर्मचारियों को स्टेशनों पर तैनात किया गया है, ताकि यात्रियों के आवागमन क्षेत्रों और एएफसी गेट्स, लिफ्ट और एस्केलेटरों की सफाई सुनिश्चित की जा सके.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो के संचालन के शुरू होने पर यात्रियों के प्रवेश को लेकर CISF ने एक प्रस्ताव तैयार किया था. इस प्रस्ताव में यात्रियों के संचालन को लेकर कई शर्ते रखी गयी जिसमें आरोग्य सेतु एप्लिकेशन का मोबिल फ़ोन में इनस्टॉल होना आवश्यक था.

CISF द्वारा जारी प्रस्ताव की पूरी जानकारी — यह करे क्लिक

CISF के प्रस्ताव में आरोग्य सेतु एप्लिकेशन को इस लिए महत्वकांशा दी गयी. ताकि इस एप्लीकेशन से जारी ई-पास से कोविड-19 के लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें मेट्रो के उपयोग से रोका जा सके. मेट्रो परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा साथ ही हर प्रवेश बिंदु पर हैंडवाश और हैंड सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.’ प्रस्ताव के अनुसार प्रत्येक स्टेशन में प्रवेश से पूर्व थर्मल जांच की जाएगी और जिनका तापमान सामान्य नहीं होगा उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. खांसी, जुकाम जैसे फ्लू के लक्षणों वाले व्यक्तियों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा.

बता दें ‘जनता कर्फ्यू’ यानी 22 मार्च से ही कोरोना के बढ़ते खतरों को देखते हुए मेट्रो की सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थी.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/who-gave-consent-healthy-people-will-be-corona-infected-can-vaccine-be-made-like-this/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *