दिल्ली में ट्रेड फेयर आज से, प्लास्टिक बैग के साथ नो एंट्री

दिल्ली में ट्रेड फेयर आज से, प्लास्टिक बैग के साथ नो एंट्री

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार: प्रगति मैदान में गुरुवार से इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शुरू होगा। 14 दिन तक चलने वाले इस फेयर में कारोबारियों और आम लोगों के अलावा 20 देशों के राजनयिक भी आएंगे। मेले का उद्घाटन केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और प्रगति मैदान के सीएमडी करेंगे। मेले में प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए पांच एयर प्यूरीफायर लगाए जाएंगे। प्रगति मैदान के ईडी राजेश अग्रवाल ने बताया कि तीन लग गए हैं दो गुुरुवार को लगाए जाएंगे।

इस बार मेेले में 200 एमएल का पानी या किसी तरह का पेय नहीं बिकेगा। मेले को पूरी तरह प्लास्टिक फ्री करने की मकसद से किसी भी स्टॉल पर प्लास्टिक की क्रॉकरी सेट की बिक्री पर प्रतिबंध है। गेट संख्या 1 से 7 और 10 से 14 नंबर हॉल तक पानी का छिड़काव किया जा रहा है और रेडीमेड घास लगाई जा रही है। प्लास्टिक बैग लेकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
प्रगति मैदान के एसएचओ हरीश्चंद्र ने बताया कि मेले के डीसीपी अजयपाल सिंह ने मेले की 6 चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है। मेले में इस बार 14 जिलों से 2500 पुलिसकर्मियों के अलावा सीआईएसएफ की तीन कंपनियां तैनात की जाएंगी। सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के जवान रास्तों की सुरक्षा संभलेंगे। मेले के अंदर आईटीपीओ के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और दिल्ली पुलिस के जवान प्रवेश गेट पर होंगे। मेले के अंदर और प्रवेश द्वारों पर पीसीआर और पराक्रम टीम भी तैनात रहेंगी। डॉग व बम स्क्वॉयड भी तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *