Delhi lockdown : कोरोना वायरस की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है, लोग अपने घरों में बैठकर इस खतरनाक महामारी से जंग लड़ रहे हैं. लेकिन फिर भी लूट और चोरी की वारदातें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी दिल्ली के मायापुरी इलाके से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पर चाकू की नोंक पर दो बदमाशों ने एक शख्स से 2000 रुपए और आधार कार्ड के अलावा दूसरे जरूरी कागज लूट लिए.
लॉकडाउन की वजह से काम ठप पड़े हैं और लोग जैसे-तैसे बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा चला रहे हैं. ऐसा ही एक पीड़ित अपने रिश्तेदार से 2000 रुपए उधार मांगकर ले जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही दो बदमाशों ने उसे लूट लिया. जिसके बाद वह नजदीकी के पुलिस स्टेशन गया और अपनी आपबीती पुलिस को बताई. इसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और स्पेशल टीम बनाकर बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी.
Delhi lockdown : इस दौरान पुलिस को पता चला कि लूटपाट करने वाले बदमाशों में एक उसी इलाके का बीसी था. सबसे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया फिर उसकी निशानदेही पर दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों से लूटे हुए पैसे और जरूरी कागज बरामद कर पीड़ित को वापस लौटा दिए.
चोर कितने भी शातिर क्यों ना हों लेकिन पुलिस अपने काम में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रही है. लॉकडाउन को सफल बनने के अलावा पुलिस पर आम लोगों की सुरक्षा का जिम्मा भी बना हुआ है. जिसे वो बखूबी निभा रही है.