
Delhi LockDown Day 4 : देश की राजधानी दिल्ली से लोगों का उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाना जारी है। ज्यादातर लोग पैदल की अपने गृह प्रदेश के लिए चल पड़े हैं। इस बीच बसें चलने की सूचना पर शनिवार सुबह से ही यूपी, बिहार और झारखंड जाने वाले लोग आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डे पर पहुंच गए। यहां पर फिलहाल भीड़ की स्थिति बनी हुई है।
इस बीच थर्मल स्क्रीनिंग के कारण आनंद विहार बस अड्डे से कौशाम्बी बस अड्डे तक करीब 1 से 2 किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई है। बताया जा रहा है कि यहां पर सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजूदर अपने गृह प्रदेश जाने के लिए जमा है।
वहीं, साहिबाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे पर इंतजाम देखने के लिए डीएम और एसएसपी भी पहुंच और इंतजामात का जायजा लिया। यहां बसों में सवार होने के लिए अब भी सैकड़ों की संख्या में यात्री मौजूद हैं और बसों का इंतजार कर रहे हैं।
स्थिति यह है कि जैसे ही बस आती है, यात्रियों का रेला उसमें सवार होने के लिए टूट पड़ता है। यहां मौजूद पुलिस को भीड़ काबू करने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इससे जितनी बसें यहां से गईं उनमें क्षमता से ज्यादा लोग बैठे नजर आए।

वहीं, लॉकडाउन के बाद दिल्ली छोड़ कर जा रहे लोग, इसलिए आनंद विहार पहुंच गए, क्योंकि यहां पर बसों के चलने की सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को कौशांबी बस डिपो पर 1000 से अधिक पहुंच गए थे। इन्हें ले जाने के लिए यहां पर सवा सौ बसों को उतारा गया, जो इन्हें बारी-बारी से ले जा रही हैं। वहीं, बसों की तुलना में यात्री अधिक हैं, ऐसे में लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में समय लगेगा। यूपी सरकार ने शुक्रवार को निर्णय लिया कि ऐसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/corona-virus-south-korea-set-an-example-for-the-world/