राजधानी को दहलाने की साजिश नाकाम, गाजीपुर से IED बरामद, NSG ने किया डिफ्यूज

IED recovered from Ghazipur, NSG diffused IED, Ghazipur recovered IED, गाजीपुर से IED बरामद, Delhi ko dahlane ki sajish nakam, IED बरामद, गाजीपुर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) छिपा हुआ मिला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “संदिग्ध बैग से एक आईईडी बरामद किया गया है और एक नियंत्रित विस्फोट किया गया।’

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर फूल बाजार में एक लावारिस बैग के बारे में सुबह करीब 10:20 बजे एक कॉल आई, जिसके बाद एक दमकल को मौके पर भेजा गया। स्थिति का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम निरोधक दस्ते और दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई विशेष प्रकोष्ठ के दस्ते तुरंत मौके पर पहुंचे।

वहीं गाजीपुर से बरामद IED का वजन करीब तीन किलो था। NSG को दिल्ली पुलिस से सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली और दोपहर करीब 1.30 बजे विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया।