नई दिल्ली: दिल्ली के शालीमार बाग थाने के एडिशनल एसएचओ कोरोना संक्रमित (Corona Virus) पाए गए हैं. रविवार को डीसीपी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली विजयंता आर्या ने इस बात की पुष्टि की. एडिशनल एसएचओ के कोविड-19 (Covid19) पॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने के सात पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
यह भी पढे़ं:- मुखर्जी नगर में वॉट्सऐप ग्रुप बना नाबालिगों को नशा बेचने वाली महिला पकड़ी
इससे पहले कोरोना वायरस की चपेट में आने से एक महिला टीचर की मौत हो गई. कोरोना वॉरियर महिला टीचर श्रीमती बाल कली (45 वर्ष) उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कॉन्ट्रेक्ट पर कार्यरत थीं. लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद होने के चलते इन दिनों बुराड़ी इलाके में राशन बांटने के काम पर लगाई गई थीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो-तीन दिन पूर्व ही इनके पति की भी कोरोना पॉजिटिव होने पर मौत हो गई थी, वो पेशे से डॉक्टर थे. इनके परिवार में दो बच्चे रह गए हैं.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-university-exam-2020-delhi-university-open-book-online-exam-ki-kar-raha-taiyaaree/
http://l1e.d8f.myftpupload.com/kidanee-peedita-ke-ghar-cake-lekar-pahunchee-thaana-mukharjee-nagar-police-teem/